Prakash thakur

I am prakash thakur, i am a student of 11th science,
I like bloging



Sunday, 4 September 2011

Kahani


पति से ईर्ष्या के चलते पत्नी ने माँगा तलाक


काहिरा के एक होटल में शेफ का काम करने वाले मोहम्मद सैयद के दांपत्य जीवन पर इन दिनों एक अजीब वजह से संकट आया हुआ है. वजह है कि वे खाना बहुत अच्छा बनाते हैं.

हुआ यह कि रमजान के शुरुआत में एक दिन उन्होंने अपने परिवार के लिए खाना खुद बनाने का फैसला किया. उनके हाथ का बना खाना पूरे परिवार को तो बेहद पसंद आया ही, उनके दोनों बच्चे तो उस स्वाद के दीवाने हो गए और मांग करने लगे कि अब से रोज शाम का खाना पिता के हाथों का ही होना चाहिए.

मोहम्मद सैयद की पत्नी को यह बात बहुत नागवार गुजरी. उसने न सिर्फ खुद को बेइज्जत महसूस किया बल्कि उसे अपने पति से ईर्ष्या भी हो गई.

ईर्ष्या का आलम यह है कि उसने मोहम्मद सैयद से तलाक की मांग कर डाली है. हालाँकि अदालत ने रमजान के महीने तक तलाक की कार्यवाही पर रोक लगा दी है. अदालत को आशा है कि महिला का मन बदल जायेगा और वह तलाक पर पुनर्विचार करेगी.

बेचारे मोहम्मद सैयद …. अपना हुनर होटल में ही दिखाते तो बेहतर था … !!!


Tags - Kahani

No comments:

Post a Comment